Sunday, July 31, 2016

फिल्म देखकर सेंसर बोर्ड अधिकारियों ने भी की तारीफ: सतीश त्रिपाठी

इंटरव्यू
बॉलीवुड की कई फिल्मों व हॉलीवुड मुवी रॉक इन मीरा में संगीत देने के बाद संगीतकार जोड़ी सतीश-अजय ने पहली बार अल्गोल प्रोडक्शन के जरीये फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है. उनकी पहली फिल्म इश्क क्लिक एक प्रेम कहानी है, जिसमें मुख्य भुमिका में अध्ययन सुमन के साथ सारा लॉरेन हैं. पेश है सतीश त्रिपाठी से उनके फिल्म के बारे में गौरव की बातचीत-
- संगीत की दुनिया से अचानक फिल्म निर्माण का रुख करने की क्या खास वजह रही?
बनारस की पैदाइश होने के कारण गीत-संगीत से हमारा शुरू से लगाव रहा है. वहां का माहौल कलाप्रेमियों के लिए हमेशा से मुफीद रहा है. आगे जाकर फिल्मों के संगीत रचते वक्त अजय जी और मेरे जेहन में कई खूबसूरत कहानियां भी जन्म लेने लगी. पर किसी अन्य निर्माता के बैनर तले अपने विचारों को स्वछंद तरीके से आकार दे पाना मुमकिन नहीं होता. यही वजह थी कि हमदोनों ने इस कहानी के साथ स्वयं की निर्माण कंपनी स्थापित करने का निर्णय लिया. इस हाउस के जरीये हम आगे भी नये विचार और कहानियों के साथ प्रयोग करते रहेंगे.
- इश्क क्लिक जैसे अनयुजुअल नाम के पीछे क्या सोच रही?
- इश्क क्लिक काफी आकर्षक शीर्षक लगी. दरअसल यह एक महत्वकांक्षी फ ोटोग्राफर के जीवन की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित कहानी है, जिसमें वो कैमरे की क्लिक के साथ प्यार का इजहार करता है, और हर क्लिक के साथ उसका प्यार परवान चढ़ता है. आज के दौर में जहां कहानियों से परिवार और रिश्तों की क ड़ियां टूटती जा रही है, हमारी फिल्म में उन्हीं पारिवारिक मुल्यों और रिश्तों की अहमियत को काफी खूबसूरती से फिल्माया गया है. उम्मीद है दर्शक इसे पसंद करेंगे.
- नये कलाकारों के साथ बॉक्स ऑफिस पर कमाई करना बड़ी चुनौती होती है. आप फिल्म की सफलता को लेकर कितने आश्वस्त हैं?
- फिल्म में कोई नया कलाकार नहीं है. सारा लॉरेन मर्डर 3 जैसी हिट फिल्म दे चुकी हैं. वहीं अध्ययन सुमन और बाकी सहकलाकार भी रंगकर्म और फिल्मों की दुनिया के जाने-माने नाम हैं. और फिर फिल्म देखकर सेंसर बोर्ड के अधिकारियों ने भी कहानी की काफी तारीफ की है तो हौसला और दोगुना हो गया है. बाकी तो दर्शकों के ऊपर है.
सुनने में आया है कि आपकी फिल्म की पटकथा मशहूर अभिनेत्नी कंगना रानावत और अध्ययन सुमन के निजी संबंधों पर आधारित है, इसमें कहां तक सच्चाई है?
- देखिए, इश्क क्लिकएक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म जरूर है, लेकिन किसी के निजी जीवन से इस फिल्म का कोई ताल्लुक नहीं है. फिल्म की कहानी हमने आज के समाज में महत्वाकांक्षा की पूर्ति में टूटते रिश्तों को ध्यान में रखकर लिखा है और साथ ही युवावर्ग को वक्त रहते अपने आपको संभालने की नसीहत भी फिल्म के माध्यम से दी है.
- संगीत और फिल्म निर्माण, दोनों में से किसको ज्यादा इंज्वाय किया?
- आपको बता दूं, संगीत हमारा पैशन है. पर निर्माता-निर्देशक के दबाव अनुरूप संगीत देने में अन्दर कहीं एक कसक रह जाती थी. निर्माण के क्षेत्र में उतरकर हमने वहीं काम उन्मुक्त तरीके से किया. संगीत के साथ-साथ फिल्म निर्माण में आने से दोगुनी जिम्मेदारी का अहसास होने लगा है. पर दोनों ही काम का अपना मजा है.
- बतौर निर्माता आगे की योजना क्या है?
- कई और कहानियां जेहन में है. पर अभी सारा फोकस इश्क क्लिक के प्रमोशन और दर्शकों के रिस्पांस पर है. फिल्म पर दर्शकों और समीक्षकों की प्रतिक्रिया आने के बाद हम आगे की योजना पर अमल करेंगे.


No comments: