वक्त के लिहाज से काफी पीछे सरकार 3
सत्या
और कंपनी जैसी फिल्मों के
जरिये रामगोपाल वर्मा ने सन्
2000
के
आस-पास
अपनी एक अलग पहचान बनायी थी.
तब
के समय में रामू अंडरवर्ल्ड
जोनर की फिल्मों के मास्टर
माने जाते थे.
पर
वक्ती तौर पर सिनेमायी अभिव्यक्ति
और तकनीकी बदलाव के अभाव में
वो मुख्यधारा से दूर होते चले
गये.
सरकार
3
एक
बार फिर उसी धारा में लौटने
की उनकी औसत कोशिश है.
तकरीबन
बीस साल बाद जहां सिनेमा हर
मोर्चो पर बदलाव के साथ विकास
कर गया रामू आज भी कैमरा,
लाइटिंग,
साउंड
और कथ्य के साथ अपनी उसी दुनिया
में विचरते नजर आते हैं.
जिसकी
कई झलक आपको इस फिल्म के दौरान
देखने को मिल जाएगी.
एक
मजबूत स्टार क ास्ट के बावजूद
फिल्म सतही साबित होती है.
कुछ
राहत दे जाता है तो सरकार के
किरदार में अमिताभ और उनका
साथ देते अमित साध,
मनोज
बाजपेयी,
रोनित
रॉय और जैकी श्रफ की अदाकारी.
दोनों
बेटों विष्णु और शंकर की मौत
के बाद सरकार उर्फ सुभाष
नागरे(बाल
ठाकरे)
के
तेवर और तल्ख हो चले हैं.
सीएम
पर अभी भी उसकी पकड़ बनी हुई
है.
बावजूद
इसके अब वो अपनी बीमार प}ी
(सुप्रिया
पाठक)
की
तीमारदारी में ज्यादा वक्त
देने लगा है.
जिसकी
वजह से उसका काम देख रहे भरोसेमंद
गोकुल(रॉनित
रॉय)
और
रमण (पराग)का
कद इस राज्य में बढ़ चुका है.
दूसरी
ओर सरकार के समानांतर अपनी
साम्राज्य स्थापित करने के
लिए राजनीतिज्ञ गोविंद
देशपांडे(मनोज
बाजपेयी)
और
बिजनेसमैन माइकल (जैकी
श्रफ)
जैसे
लोग लगे हुए हैं.
वे
अलग-अलग
चालों से सरकार के साम्राज्य
का वर्चस्व खत्म करने की क
ोशिश में हैं.
ऐसे
माहौल में कहानी में इंट्री
होती है सरकार के पोते चीकू
(अमित
साध)
की.
दूसरी
ओर कहानी में अनु (यामी
गौतम)
जैसे
किरदार भी हैं जिसे अपने पिता
के क ातिलों की तलाश है.
फ्रेंचाइजी
की बाकी दो फिल्मों की तरह इस
फिल्म में भी अमिताभ अभिनय
के नये आयामों के साथ नजर आते
हैं.
परदे
पर उनकी हर उपस्ििथत मुग्ध
करती है.
मनोज
बाजपेयी,
रॉनित
रॉय,
अमित
व जैकी भी अदाकारी के स्तर पर
परफेक्ट नजर आते हैं.
पर
कैमरा वर्क,
डायरेक्शन
आदि उम्दा होने के बावजूद
रिपीटेड नजर आता है.
नये
फिल्मकारों और नये नजरिये के
रेस में बने रहने के लिए राम
गोपाल वर्मा को भी अपनी तकनीक
और क्रियेटिविटीक के स्तर पर
खुद को तराशना होगा.
वरना
सब उम्दा होते हुए भी परिणाम
सरकार 3
की
तरह औसत ही निकलेगा.
No comments:
Post a Comment