Friday, September 2, 2016

गुटरूं गुटरगूं



महिला सशक्तिकरण का एक और नमूना...तस्वीर में दिख रही अभिनेत्री को आपने टेलीविजन पर देखा होगा. बालिका वधु में सुगना की सास और प्रतिज्ञा में लीड रोल अम्मा जी के किरदार में...पर जो बात शायद आप नही जानते वो ये की ये बिहार के जहानाबाद की बेटी अस्मिता शर्मा हैं. इतनी सफलता के बाद भी इनके अंदर अपने राज्य के लिए कुछ करने की ललक हमेशा रही...और इनके इसी जज्बे ने इन्हें फिल्म निर्माण की और मोड़ दिया...इनकी पहली फिल्म गुटरूं गुटरगूं समाज के उस समस्या को छूती है जिससे आज हर दूसरा तीसरा घर जूझ रहा है...इनके हौसले को सलाम...फिल्म की सराहना ऐसी की बिहार और झारखण्ड सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया....सामाजिक सरोकार पर बनी इस अच्छी कोशिश का आप भी मुजायरा कर सकते हैं....तो आईये कल मिलते हैं REGENT THEATER, GANDHI MAIDAN 12:30 me .....अभी आपके लिए फिल्म की टीम के साथ मेरी ये तस्वीर....
(तस्वीर में अस्मिता शर्मा, निर्देशक प्रतीक शर्मा व् कलाकार बुल्लू जी के साथ मैं )

No comments: