Sunday, October 29, 2017

फिल्म समीक्षा


शुक्रवार को पटना के सिनेमाघरों में चार नयी फिल्में रिलीज हुई. जिनमें दो बॉलीवुड और दो हॉलीवुड की फिल्में हैं. पर जिन दो फिल्मों को लेकर दर्शकों में क्रेज रहा वो हनुमान: दा दमदार और हॉलीवुड की बेवॉच हैं. हनुमान: दा दमदार जहां समर वैकेशन को देखते हुए बच्चों के लिए बनायी गयी खास फिल्म है वहीं बेवॉच बरसों टेलीविजन की हिट शो रही बेवॉच पर आधारित फिल्म है. फिल्म भारत में इसलिए भी खास है कि इस फिल्म के मुख्य किरदारों में प्रियंका चोपड़ा का नाम शुमार है. जिसका कई महीनों से दर्शकों को इंतजार था.
हनुमान: दा दमदार की कहानी है बाल हनुमान की जिनकी अपार शक्तियों की वजह से इंद्र ने उनपर वज्र से प्रहार कर दिया. जिससे बाल हनुमान अपनी शक्तियों को भूल काफी डरपोक हो जाते हैं. उनकी मां उन्हें एक आम बच्चे की तरह पालती है. उन्हें इस हाल में देख उनके पिता चिंतित हो जाते हैं. एक दिन अचानक चक्रवात की वजह से हनुमान अपने माता-पिता से बिछड़ जाते हैं. इसके बाद हनुमान उनकी तलाश में उस सफर पर निकल पड़ते हैं जो उन्हें दमदार बना देता है. 
बच्चों की छुट्टियों को ध्यान में रखकर बनायी गयी इस फिल्म की एनिमेशन कमाल की है. फिल्म के किरदारों के लिए बॉलीवुड के टॉप कलाकारों की आवाज का इस्तेमाल कर निर्देशक रुचि नारायण ने मनोरंजन का मजा दोगुना कर दिया है. हनुमान के किरदार में सलमान खान की आवाज और उनके द्वारा संवादों के बीच में अपनी फिल्मों के कुछ प्रचलित संवादों का इस्तेमाल मजेदार है. हनुमान की पौराणिक कथा को केंद्र में रखकर नये तरीके से बूनी गयी यह  कहानी अपने हिंदी-अंग्रेजी मिश्रित संवादों की वजह से निश्चित ही बच्चों को लुभाएगी और उनके वेकेशन को और खुशगवार बनाएगी.
दूसरी फिल्म बेवॉच भारतीय दर्शकों के लिए एक बहुप्रतीक्षित जरूर थी पर उम्मीदों के अनुरूप यह दर्शकों की अपेक्षा पर शायद ही खरी उतर पाये. अपने टेली शो के उम्दा कहानी से इतर फिल्म चालू मसाला और कुछेक उत्तेजक सींस दिखाने के अलावे खास कुछ कर नहीं पाती. कहानी शुरू होती है फ्लोरिडा के समूद्री तट से. बेवॉच टीम का हेड मिच (ड्वेन जॉनसन)अपनी टीम में मैड ब्राडी (जैक एफ्रान) के शामिल किये जाने से खूश नहीं है. मिच की नजर में मैड अपने काम के प्रति सजग नहीं है. अचानक एक दिन समुद्री तट पर ड्रग्स के पैकेट से भरे कई बैग मिलते हैं. मिच का शक विक्टोरिया लीड्स (प्रियंका चोपड़ा) पर है. फिर शुरू होती है बेवॉच टीम द्वारा ड्रग्स के मालिक की खोज. 
स्टार कलाकारों से सजी फिल्म अपने कमजोर पटकथा की वजह से कई जगहों पर पटरी से उतरी नजर आती है. बेहतरीन अभिनय के बावजूद प्रियंका चोपड़ा कम फूटेज के कारण प्रभावित नहीं कर पाती. 
इन दो फिल्मों के साथ दो और फिल्में  प्रवाल रमण की दोबारा: सी योर एविल और हॉलीवुड की वंडर वुमन रिलीज हुई. हुमा कुरैशी, साकिब सलीम और आदिल हुसैन के अभिनय से सजी दोबारा: सी योर एविल एक हॉरर फिल्म है, जिसकी कहानी माता-पिता की मौत के सदमे से उबर कर जिंदगी जीने की कोशिश कर रहे दो भाई-बहन नताशा मर्चेट और कबीर मर्चेट के इर्द-गिर्द घूमती है.

No comments: